हेमंत सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में विकास ठप – बाबूलाल मरांडी
मेदिनीनगर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में विकास पूरी तरह से ठप हो गया है। कानून व्यवस्था लचर गई है। अपराध एवं उग्रवाद चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता और भय का माहौल व्याप्त है। बालू एवं खनिज संपदा का दोहन हो रहा है। माफिया राज कायम है। उन्होंने परिसदन भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि सरकार ने चुनाव में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था परंतु अभी तक कुछ नहीं किया। आए दिन संविदा कर्मी पारा शिक्षक, पारा मेडिकल स्टॉप, स्वास्थ्य कर्म, सहायक पुलिस और अन्य संगठन लगातार आंदोलनरत हैं। सरकार वार्ता कर इनके समस्याओं का समाधान के प्रति गंभीर नहीं है। मरांडी ने कहा कि मैथिली भोजपुरी हिंदी एवं अन्य भाषा को लेकर सरकार का निर्णय भेदभाव पूर्ण है। इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। किसानों की ऋण वसूली का वादा भी सरकार ने पूरा नहीं किया जो धान क्रय सरकार ने किया उसका भी भुगतान किसानों को अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार द्वारा गांव गरीब किसान मजदूर महिला आदिवासी दलित के लिए शुरू किए गए कई जन कल्याणकारी योजनाओं को भी बेवजह हेमंत सरकार ने बंद कर दिया जो चिंताजनक है। मौके पर सांसद बीडी राम, विधायक आलोक चैरसिया, प्रमंडलीय प्रभारी आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, जिलाध्यक्ष विजयानंद पाठक सहित अन्य प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।