अहमदाबाद। पिछले महीने सितंबर के महीने में भारतीय तटरक्षक (Coast Guard) बल का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अब गुजरात तट के पास अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त होने के एक महीने बाद लापता भारतीय तटरक्षक पायलट का शव बरामद कर लिया गया है।
गुजरात के पोरबंदर तट से दूर अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल का विमान पिछले महीने हादसे का शिकार हो गया था। अब एक महीने से भी ज्यादा समय में लापता भारतीय तटरक्षक पायलट का शव बरामद कर लिया गया है। हादसे के बाद भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना ने बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन वो मिशन के पायलट राणा का पता नहीं लगा पाए थे।
2 सितंबर को पोरबंदर के पास अरब सागर में ALH MK-III हेलीकॉप्टर के गिरने के बाद चालक दल के तीन सदस्य लापता हो गए थे। बाद में चालक दल के दो सदस्यों के शव बरामद किए गए, लेकिन मिशन के पायलट राकेश कुमार राणा की तलाश जारी रही।