- नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप के बाद टी 20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में विराट की गद्दी कौन संभालेगा, इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि अब कंफर्म हो गया है कि विराट के बाद टी 20 में अगला कप्तान कौन होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए कप्तान के रूप में हिटमैन और उप कप्तान रोहित शर्मा के नाम की पुष्टि हो गई है। रोहित T20 विश्व कप के बाद भारत के अगले T20I कप्तान होंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा नेतृत्व समूह में रहे हैं और टी 20 विश्व कप के बाद विराट से पदभार ग्रहण करेंगे। विश्व कप के बाद इसकी एक आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
ऐसा है रोहित की कप्तानी का रिकॉर्ड
पांच खिताब और 59.68% जीत प्रतिशत के साथ आईपीएल में सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने 19 मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिनमें से 15 में जीत हासिल की।