राष्ट्रीय

३५० किलो विस्फोटक, राइफल बरामद, दो कश्मीरी डाक्टर गिरफ्तार


बड़ी आतंकी साजिशका खुलासा
जम्मू (आससे.)। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आतंकवाद-रोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, जम्मू कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल- हिंद से जुड़े एक अंतर-राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान में जम्मू कश्मीर और अन्य राज्यों में समन्वित तलाशी के दौरान प्रमुख आतंकवादियों की गिरफ्तारी और हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। एक बयान में, पुलिस ने कहा कि 19.10.2025 को श्रीनगर के बनपोरा नौगाम में विभिन्न स्थानों पर पुलिस और सुरक्षाबलों को धमकाने और डराने वाले कई जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर चिपकाए गए थे। तदनुसार, यूएपीए अधिनियम की धारा 13,16, 17, 18, 18-बी, 19, 20, 23, 39 और 40, धारा 61 (2), 147, 148, 152, 351 (2) बीएनएस, धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और धारा 7/25/27 शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर संख्या 162/2025 नौगाम, श्रीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। जांच से एक सफेदपोश आतंकी तंत्र का पता चला है, जिसमें कट्टरपंथी पेशेवर और छात्र शामिल हैं, जो पाकिस्तान और अन्य देशों से संचालित विदेशी संचालकों के संपर्क में हैं। यह समूह विचारधारा,समन्वय,धन की आवाजाही और रसद के लिए एन्क्रिप्टेड चैनलों का उपयोग कर रहा है। सामाजिक, धर्मार्थ कार्यों की आड़ में पेशेवर और शैक्षणिक नेटवर्क के माध्यम से धन जुटाया गया। आरोपी व्यक्तियों की पहचान करने, उन्हें कट्टरपंथी बनाने, आतंकवादी समूहों में भर्ती करने, धन जुटाने, रसद की व्यवस्था करने, हथियार व गोला-बारूद और आईईडी तैयार करने की सामग्री जुटाने में शामिल पाए गए। जांच के दौरान 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरिफ निसार डार उर्फ साहिल निवासी नौगाम, यासिर-उल-अशरफ निवासी नौगाम, मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद निवासी नौगाम, मौलवी इरफान अहमद (मस्जिद के इमाम) निवासी शोपियां, जमीर अहमद अहंगर उर्फ मुतलाशा निवासी वाकुरा, गंदरबल, डा मुजम्मिल अहमद गनई उर्फ मुसैब निवासी कोइल,पुलवामा और डा अदील निवासी वानपोरा,कुलगाम।पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई डा आदिल अहमद राठेर से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर की गई। डा आदिल को इससे पहले 27 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने के आरोप में जम्मू कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान, राठेर के खुलासे से एक अन्य आरोपी, कश्मीर निवासी और फरीदाबाद के धौज इलाके में स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय में संकाय सदस्य,डा मुजम्मिल शकील का पता चला। पुलिस ने बताया कि बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और रविवार को उनके परिसर की तलाशी ली गई।इसके अलावा, कुछ और व्यक्तियों की भूमिका सामने आई है, जिनकी तलाश की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। चल रही जांच के दौरान, जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर, अनंतनाग, गंदरबल और शोपियां में कई जगहों पर तलाशी ली। इसी तरह, जम्मू कश्मीर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर सहारनपुर में भी तलाशी ली। अब तक की जांच में आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रानिक उपकरण, हथियार व गोला-बारूद और आईईडी बनाने की सामग्री बरामद हुई है। इनमें एक चीनी स्टार पिस्तौल (गोला-बारूद सहित), एक बेरेटा पिस्तौल (गोला-बारूद सहित), एक एके 56 राइफल (गोला-बारूद सहित), एक एके क्रिंकोव राइफल (गोला-बारूद सहित) 2900 किलोग्राम आईईडी बनाने की सामग्री (विस्फोटक, रसायन, अभिकर्मक, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रानिक सर्किट, बैटरी, तार, रिमोट कंट्रोल, टाइमर और धातु की चादरें आदि सहित) शामिल हैं।
————————-