- नई दिल्ली। कोरोना की सुनामी के बीच दिल्ली में एक मई से कोरोना वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जब 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास वैक्सीन नहीं हैं। हमने वैक्सीन के बारे में कंपनी से अनुरोध किया है, हम आपको बताएंगे कि यह कब आता है।
3 दिन से संक्रमण दर में आई कमी- सत्येंद्र जैन
वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे प्रसार पर जैन ने कहा कि पिछले 1.5 महीनों में, दैनिक संक्रमण (दर) 10-दिन के औसत से नीचे कभी नहीं थी, लेकिन अब 3 दिन से नीचे हो गई है। इसलिए हम आशा की एक किरण देख सकते हैं, ऐसा लगता है कि संक्रमण दर धीरे-धीरे यहां नीचे आ जाएगी।
दिल्ली में 24 घंटे में 368 मौत
बता दें कि दिल्ली में हर दिन कोरोना के कारण सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। बुधवार को 368 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं 25 हजा 986 नए मामले सामने आए। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 31.7 प्रतिशत है, जो दिल्ली की खराब होती हालत को दर्शा रही है। पिछले दो दिनों में ही कोरोना से 50 हजार 135 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके चलते सक्रिय मरीजों की संख्या 99 हजार को पार कर गई है और मरीजों के ठीक होने की दर लगातार घट रही है।