कोलकाता: कोलकाता के जिस आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई, उसमें वित्तीय अनियमितता की जांच कर रही ईडी ने चौंकाना वाला राज उजागर किया है। ईडा ने दावा किया है कि भ्रष्टाचार के धन को ट्रांसफर करने के लिए 10 फर्जी कंपनियां खोली गई थीं। ये कंपनियां अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के नाम पर थीं।
ईडी ने कहा कि इन्हीं कंपनियों के बैंक खातों का इस्तेमाल कर पैसों की हेराफेरी की गई है। ईडी को कंपनियों के कई निदेशकों के नाम भी मिले हैं। इनसे जल्द पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में संदीप घोष के एक फ्लैट का पता चला है। इसके पहले दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में घोष के एक आलीशान के बंगले के बारे पता चला था।