News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

10 राज्यों के जिलाधिकारियों संग पीएम मोदी की मीटिंग, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी भी मौजूद


  • पीएम मोदी (PM Modi) गुरुवार को कोरोना की स्थिति (Corona Situation in India) की समीक्षा के लिए हाई कोविड -19 केसलोड वाले 10 राज्यों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मीटिंग में 54 जिलाधिकारियों के अपने-अपने राज्यों में कोरोना को लेकर किए जा रहे जमीनी प्रबंधन की जानकारी देंगे. ममता बनर्जी समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस बातचीत का हिस्सा होंगे.

इस मीटिंग में मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव के साथ जिलाधिकारी भी इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे. कोविड-19 की स्थिति पर पीएम मोदी की जिले के अधिकारियों के साथ दूसरी मीटिंग है. पहली मीटिंग 18 मई को हुई, जब पीएम मोदी ने 9 राज्यों के 46 जिलाधिकारियों के साथ वर्जुअल मीटिंग की थी.

पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अब तक कई मीटिंग्स की हैं. अब सरकार का ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों पर केंद्रित हो रहा है, क्योंकि रूरल इंडिया में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सरकार ने हाल ही में इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे.