नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली में अगर वाहन चला रहे हैं और आप ने अपने वाहन का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) अभी भी नहीं बनवाया है तो तुरंत बनवा लें वरना यह आपके लिए परेशानी का सबब बनने वाला है। वाहन चालक अगर पीयूसी नहीं बनाते हैं तो 10,000 रुपये का चालान कटवाने के लिए तैयार रहें। दरअसल, दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) जल्द ही फिर से बगैर पीयूसी प्रमाणपत्र वालों के खिलाफ अभियान तेज करने जा रहा है। ऐसे में बिना पीयूसी सड़कों पर उतरे वाहनों का 10,000 रुपये का चालान किया जाएगा। ऐसे में जिन लोगों ने अपने वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र नहीं बनवाएं हैं तो तत्काल बनवा लें वरना 10,000 रुपये का भारी-भरकम चालान भरने के लिए तैयार रहें।
यहां पर बता दें कि पिछले एक दिसंबर से छह दिसंबर तक 872 चालान काटे गए हैं और इन वाहनों के मामलों में 85 लाख 20 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसमें से एक दिसंबर को 119, दो दिसंबर को 111, तीन दिसंबर को 125, चार दिसंबर को 86, पांच दिसंबर को 116 और छह दिसंबर को सबसे अधिक 315 चालान काटे गए हैं। इसके पहले सितंबर से लेकर नवंबर तक 15 हजार पांच सौ 38 चालान काटे गए थे। इसमें पेट्रोल पंपों पर चलाए गए विशेष अभियान के 4089 चालान भी शामिल हैं। सितंबर से लेकर नवंबर तक के चालान पर लगाए गए जुर्माने का आंकलन करें तो यह जुर्माना राशि 15 करोड़ 53 लाख 80 हजार बैठती है।