दवा के साथ दुआओं को दौर
दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए भर्ती राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त के बाद से होश नहीं आया है। वह लगातार लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर हैं। इस बीच राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित उनके लाखों फैन्स मंदिरों में पूजा अर्चना तक कर रहे हैं।
बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव के घर पर हो रही विशेष पूजा
उधर, राजू श्रीवास्तव के बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव के दिल्ली स्थित घर पर विशेष पूजा करवाई जा रही है। यह राजू श्रीवास्तव की सेहत के लिए है। सीपी श्रीवास्तव के घर पर ही राजू श्रीवास्तव की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य पूजा अर्चना में शामिल हैं।
परिवार के सभी लोग शामिल हैं पूजा में
राजू श्रीवास्तव की पत्नी और परिवार के सभी लोग इस विशेष पूजा में शामिल है। यह पूजा शनिवार से चल रही है और आगामी 2 दिन और चलेगी। परिवार के साथ-साथ देशभर में राजू श्रीवास्तव के फैन्स चाहते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं और पहले की तरह कॉमेडी करें।
तबीयत में नहीं हो रहा सुधार
राजू श्रीवास्तव को लेकर उनके भजीते मयंक कौशल का कहना है कि चाचा की तबीयत कुल मिलाकर 10 अगस्त जैसी ही है। उनकी सेहत में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं है। डाक्टर दिन रात राजू श्रीवास्तव की बेहतरी का प्रयास कर रहे हैं।
इस सप्ताह होश आना मुश्किल
पिछले सप्ताह इस तरह की खबर आई थी कि राजू श्रीवास्तव को जल्द होश आ सकता है, लेकिन डाक्टरों का कहना है कि राजू कब होश में आएंगे? यह कहना मुश्किल हैं, क्योंकि उनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा है। वह 10 अगस्त को जिस स्थिति में लाए गए थे, उसी स्थिति में आज भी हैं। ऐसे में उनके होश में आने को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।