Latest News नयी दिल्ली

’13 की जगह 20 नवंबर को कराएं यूपी उपचुनाव के मतदान’, बीजेपी ने चुनाव आयोग को ल‍िखी च‍िट्ठी


लखनऊ। बीजेपी उत्तर प्रदेश ने चुनाव आयोग को च‍िट्ठी ल‍िखकर यूपी की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग की है। बीजेपी यूपी ने चुनाव आयोग से कहा है क‍ि उपचुनाव के ल‍िए मतदान की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी जाए।

बीजेपी उत्तर प्रदेश ने चुनाव आयोग को च‍िट्ठी ल‍िखकर यूपी की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग की है। बीजेपी यूपी ने चुनाव आयोग से कहा है क‍ि उपचुनाव के ल‍िए मतदान की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी जाए। बता दें उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। इन सीटों पर मतगणना 23 नवंबर को होगी।

लेटर में ल‍िखा है यूपी में कार्ति‍क पूर्णि‍मा के स्‍नान पर्व और पूजा का धार्मि‍क महत्‍व है, 15 नवंबर 2024 को कार्ति‍क पूर्णिमा का स्‍नान पर्व है और बडी संख्‍या में लोग कार्त‍िक पूर्णि‍मा के स्‍नान और पूजा करने क ल‍िए जाते हैं। इसके साथ ही कुंदरकी, मीरापुर, गाज‍ियाबाद औश्र प्रयागराज में कार्ति‍क पूर्णि‍मा के अवसर पर मेला में प्रति‍भाग एंव पूजन के ल‍िए लोग 3-4 द‍िन पहले ही चले जाते हैं। कार्ति‍क पूर्णि‍मा के कारण बहुसंख्‍या मतदाता मतदान से वंच‍ित हो जाएंगे और आयोग का भी मानना है क‍ि प्रत्‍येक मतदाता का शत-प्रत‍िशत मतदान कराया जाये, ऐसी स्‍थि‍ति में शत-प्रत‍िशत मतदान संभव नहीं है, इसल‍िए उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर के स्‍थान पर 20 नवंबर करना समीचीन होगा।