Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

13 लाख परिवारों का पूरा होगा घर का सपना, सीएम योगी ने आवास योजना पर तत्काल काम शुरू करने के दिए निर्देश


लखनऊ  हर बेघर का घर का सपना पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 13 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और डेढ़ लाख परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने इसके लिए तत्काल प्रयास शुरू करने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मंत्रिपरिषद के समक्ष ग्राम्य विकास सेक्टर के पांच विभागों की कार्ययोजनाओं के प्रस्तुतीकरण के दौरान अगले सौ दिनों में मनरेगा से नदियों का पुनरोद्धार करने और आवश्यकतानुसार पौधारोपण भी करने की हिदायत दी है। अगले दो वर्ष में 15 हजार खेल मैदानों के निर्माण और 30 हजार तालाबों के पुनरोद्धार का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया।