Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

14 अक्टूबर को गोवा जाएंगे अमित शाह: मंत्री


लोक निर्माण विभाग के मंत्री दीपक पावस्कर ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 अक्टूबर को धारबंदोरा में राज्य के नवीनतम उप-जिले में एक फोरेंसिक कॉलेज एक लॉ कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए गोवा का दौरा करेंगे।पावस्कर ने कहा कि हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई की मौजूदगी में एक समारोह को भी संबोधित करेंगे।

भाजपा सूत्रों ने कहा कि शाह आगामी 2022 के राज्य विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाने के लिए पार्टी की कोर कमेटी के कई अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।