- नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (aamir khan) की दूसरी शादी भी टूट गई है। खबरों के अनुसार आमिर खान और किरण राव (kiran rao) आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। 15 साल बाद दोनों ने तलाक का फैसला लिया है। इसके पीछे का कारण क्या है इसकी जानकारी अभी नहं मिला है।
टैलेंट के मामले में आमिर खान को टक्कर देती हैं किरण
बता दें कि किरण फिल्म प्रोड्यूसर (film producer), स्क्रीनराइटर (screen writer) और फिल्म निर्देशक (director) हैं। आमिर किरण से 7 साल बड़े हैं। किरण रॉयल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म तेलंगाना में हुआ था। उनके दादाजी जे रामेश्वर रॉव तत्कालीन तेलंगाना राज्य के वानपर्थी रियासत के राजा थे। यही नहीं अभिनेत्री अदिति राव हैदरी उनकी कजिन हैं।
किरण ने सोफिया कॉलेज ऑफ वूमेन से ग्रेजुएशन किया, उसके बाद एजेके मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर से मास्टर्स की डिग्री हासिल की।
दोनों का एक बेटा भी है
किरण आमिर की दूसरी पत्नी हैं। दोनों ने 2005 में शादी की थी इसके पहले आमिर ने रीना दत्ता से शादी की थी लेकिन 2002 में दोनों का तलाक हो गया था। आमिर औऱ किरण की लवस्टोरी बेहद दिलचस्प है। आमिर और किरण पहली दफा लगान के सेट पर मिले थे। वहां किरण बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहीं थी। उस वक्त दोनों ही एक दूसरे को नहीं जानते थे। उसके बाद दूसरी बार 2002 में एक बार दोनों फिर से मिलें। तब आमिर काफी तन्हा थे उनका रीना दत्ता से तलाक हो चुका था। उसके बाद दोनों की फोन पर बातें हुई और कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला।