मेरठ, । माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने आगामी 15 जुलाई को यूपी बोर्ड की वर्ष-2023 हाई स्कूल इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट तथा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। वहीं, परिषद ने जिस दिन यह कार्यक्रम घोषित किया है, उस दिन शिवरात्रि का पर्व है, जिसमें कांवड़ यात्रा के कारण मेरठ समेत पूरा वेस्ट यूपी लगभग बंद रहता है।
परिषद द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार हाई स्कूल इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से लेकर सुबह 11:15 बजे तक होगी। जबकि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5:15 बजे तक होगी।
ऐसी व्यवस्था करें कि भीड़ न जुटे
परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिबय कांत शुक्ल ने आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि केंद्र व्यवस्थापक ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे, जिससे कि परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो। इसी प्रकार परीक्षा समाप्ति के पश्चात भी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
परीक्षा कक्ष के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन अथवा किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा अवधि में कक्षाओं में वाइस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे एवं राउटर आदि पूर्णता क्रियाशील रहें।
मुख्य परीक्षा की भांति ही रखे जाएंगे प्रश्न पत्र
इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों के रखरखाव की पूरी व्यवस्था मुख्य परीक्षा की भांति निर्धारित स्ट्रांग रूम में अलमारी में ही की जाएगी। साथ ही स्ट्रांग रूम 24 घंटे क्रियाशील व वाइस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। वहीं, प्रश्न पत्रों के पैकेट को केंद्र व्यवस्थापक व केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही खोला एवं वितरित किया जाएगा।
यहां से करेंगे प्रवेश पत्र डाउनलोड
संबंधित परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अथवा पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क स्थापित कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उसे अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्रति हस्ताक्षरित कराकर निर्धारित तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के 45 मिनट परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। जिससे परीक्षार्थियों को सुनियोजित एवं नियंत्रित ढंग से परीक्षा कक्षा में बैठे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
परीक्षा कराना संभव ही नहीं
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष व डीएन इंटर कॉलेज रेलवे रोड के प्रधानाचार्य सुशील कुमार का कहना है कि 15 जुलाई को परीक्षा कराना संभव ही नहीं है। शिवरात्रि पर्व का 15 जुलाई को अवकाश है। अवकाश के अलावा कावड़ यात्रा के चलते मेरठ ही नहीं पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभावित रहता है।
आवागमन के साधन बंद रहते हैं। ऐसे में कैसे परीक्षार्थी केंद्रों तक पहुंचेंगे। यही स्थिति शिक्षकों व प्रधानाचार्य के समक्ष भी रहेगी। उनका कहना है कि परीक्षा तिथि में परिषद द्वारा बदलाव किया जाना चाहिए। उक्त तिथि को परीक्षा कराना संभव नहीं है।