अभिनेता व निर्देशक ऋषभ शेट्टी और सप्तमी गौड़ा स्टारर ‘कांतारा’ ऐसी फिल्म साबित हुई है, जिसके लिए शायद किसी ने सोचा नहीं होगा कि ये फिल्म बड़ा धमाका करेगी, लेकिन सच है कि अगर फिल्म अच्छी है तो उसे सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सकता है। कन्नड़ फिल्म कांतारा को एक ओर जहां क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया तो दूसरी ओर फिल्म को दर्शकों ने प्यार दिया और बेहतरीन माउथ पब्लिसिटी के बाद फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। करीब 15-20 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म कांतारा के कलेक्शन पर मेकर्स को भी यकीन नहीं हो रहा है। बता दें कि कांतारा एक कन्नड़ फिल्म है, जिसका हिंदी डब वर्जन 14 अक्टूबर को रिलीज हुआ था। फिल्म ने करीब 3 हफ्ते में सिर्फ हिंदी ऑडियंस से ही 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 275 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वैसे तो कई फिल्मों ने वर्ल्डवाइड इससे अधिक कलेक्शन किया है, लेकिन जो बात कांतारा को अलग बनाती है, वो है इसका बजट। कांतारा का बजट करीब 15 से 20 करोड़ रुपये है। दक्षिण कन्नड़ के काल्पनिक गांव में स्थापित, ‘कांतारा’ एक विज़ुअल ट्रीट है, जो कंबाला और भूत कोला कला की पारंपरिक संस्कृति को जीवंत करती है। फ़िल्म की कहानी मानव और प्रकृति के संघर्ष पर आधारित है, जो कर्नाटक की तटीय संस्कृति और लोककथाओं में गहराई से निहित है। कंटारा की रिलीज पर बोलते हुए, निर्माता विजय किरागंदूर ने कहा, “कंटारा केजीएफ से एक अलग शैली में है। हम चाहते थे कि दुनिया हमारी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान देखे जिस पर हमें गर्व है। फिल्म पवित्र रीति-रिवाजों और परंपराओं, छिपे हुए खजाने और तटीय कर्नाटक के विशिष्ट बीहड़, आकर्षक परिदृश्य की पृष्ठभूमि के साथ पीढ़ीगत रहस्यों को दर्शाती है।’ फिल्म के बारे में बात करने से पहले इसके नाम की बात करते हैं। ‘कांतारा’ के मूल में शब्द कांतार है, जिसका मतलब होता है घना, रहस्यमयी जंगल। कांतारा एक जंगर और उसके आस पास रहने वाले कुछ लोगों की कहानी है। फिल्म में एक देवता है, जिसका नाम पंजुरली है। जंगली सुअर के रूप वाले इस देवता की भी अपनी कहानी है, जो फिल्म में दिखाई है। फिल्म कांतारा की सबसे खास बात ये है कि इसे भूत कोला परंपरा से जोड़कर दिखाया गया है। जब भी कोई फिल्म किसी परंपरा से जुड़ जाती है तो अपने आप ही इसके देखने वाले दर्शकों के बीच उसको लेकर रुचि बढ़ जाती है। हालांकि ऐसा करना से विवाद के भी मौके बढ़ जाते हैं, लेकिन कांतारा के साथ ऐसा कुछ नहीं है। कांतारा में वो सब कुछ है, जो इसे एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर बनाती है। फिल्म आपको हंसाती भी है, रुलाती भी है और डराती भी है।
Related Articles
Diwali 2024: दिशा पाटनी ने मिस किया परिवार के साथ सेलिब्रेशन, पति के साथ सोनाक्षी सिन्हा मना रहीं पहली दीवाली
Post Views: 426 नई दिल्ली। 31 अक्टूबर को पूरे देश में दीवाली की चमक है। इस त्योहार को आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बड़ी धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं। बी-टाउन में दीवाली पार्टीज के अलावा सितारे अपने घर को भी दीया से सजा देते हैं। आज दीवाली के मौके पर फिल्मी सितारों […]
Salman Khan Death Threat : मुंबई पुलिस का खुलासा, यूके के नंबर से भेजा गया था धमकी भरा ईमेल
Post Views: 761 नई दिल्ली, : सलमान खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी दी गई थी। अब मुंबई पुलिस ने इस पर खुलासा किया है कि यूके के एक मोबाइल नंबर से धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। गौरतलब है कि सलमान खान को धमकी मिलने के बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज […]
Sidhu Moose Wala के पिता बोले- पुलिस इंसाफ करे, नहीं तो मैं एफआइआर वापस लेकर मुल्क छोड़ दूंगा
Post Views: 574 जालंधर। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में न्याय की मांग कर रहे पंजाबी गायक के पिता बलकौर सिंह की एक भावुक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सामने आई है। इसमें उन्होंने पंजाब पुलिस को एक महीने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आप मेरे बेटे को गैंगस्टरों का हिस्सा बनाते हो तो मैं […]