उप जिलाधिकारी ने किया श्री पिंजरापोल गौशाला का निरीक्षण
पडरौना/कुशीनगर। उप जिलाधिकारी पडरौना ऋषभ देशराज पुंडरीक ने मंगलवार को श्री पिंजरापोल गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला परिसर का भ्रमण कर भूसा भंडारण, हरे चारे की उपलब्धता और गोबर व गोमूत्र से उत्पाद तैयार करने की संभावनाओं पर अपने विचार समिति के समक्ष रखे।
निरीक्षण के उपरांत उप जिलाधिकारी ने गौ पूजन कर गायों को गुड़ और फल खिलाए। उन्होंने गौशाला में रखरखाव और सुव्यवस्थित व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया।
गौशाला प्रबंधन समिति की ओर से उप जिलाधिकारी का स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया।