Latest News मनोरंजन राष्ट्रीय

20 जनवरी को मनाया जा रहा सिनेमा लवर्स डे, 99 रुपये में देखिए अवतार 2 समेत ये फिल्में


नई दिल्ली, । इस शुक्रवार सिनेमा लवर्स के लिए अपनी पसंद की फिल्में घटे दामों पर देखने का बेहतरीन मौका है। देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेंस ने 20 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे मनाने का एलान किया है, जिसके तहत फिल्मों के टिकटों की कीमत 99 रुपये कर दी गयी है। हालांकि, इसमें जीएसटी शामिल नहीं है।

दर्शक 20 जनवरी को किसी भी मल्टीप्लेक्स में किसी भी फिल्म का कोई भी शो इस कीमत में देख सकते हैं। मल्टीप्लेक्स चेंस पीवीआर सिनेमाज, आइनॉक्स और सिनेपोलिस ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया के जरिए कर दी है।

एक दिन के लिए ही ये ऑफर

इस संबंध में जो जानकारी पोस्ट की गयी है, उसके मुताबिक, 99 रुपये का ऑफर रिक्लाइनर्स, आइमैक्स, 4डएक्स और इसके जैसे फॉरमैट्स पर नहीं मिलेगा। साथ ही, ऑफर सिर्फ 20 जनवरी के लिए ही उपलब्ध है। यह भी बताया गया है कि यह ऑफर चुनिंदा शहरों में ही दिया जाएगा।

इसकी ज्यादा जानकारी पीवीआर की वेबसाइट पर ऑफर सिलेक्ट करके ली जा सकती है। तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में 100 रुपये प्लस जीएसटी के साथ टिकट मिलेगा। वहीं, तेलंगाना में 112 रुपये प्लस जीएसटी चुकाने होंगे।

 

पिछले साल सितम्बर में मल्टीप्लेक्सेज ने नेशनल सिनेमा डे मनाया था, जिसमें टिकटों की कीमत 75 रुपये कर दी गयी थी। कोरोना वायरस पैनडेमिक के कारण सिनेमाघरों में आयी मंदी से निपटने और लोगों को थिएटर्स तक आने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से यह दिवस मनाया गया था, जो काफी सफल रहा था। लाखों की संख्या में लोगों ने सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखी थीं। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने बताया था कि 65 लाख से अधिक लोगों ने नेशनल सिनेमा डे पर सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखी थी।

कितनी होगी एक टिकट की कीमत?

बुक माइ शो वेबसाइट के मुताबिक, अगर दिल्ली में 20 जनवरी का टिकट बुक करते हैं तो प्राइम सीट कैटेगरी में एक टिकट का दाम 121.42 रुपये आ रहा है। इसमें 22.42 रुपये कन्विनिएंस फीस है। इस फीस में 18 फीसदी जीएसटी भी शामिल है। वहीं, मुंबई जीएसटी मिलाकर एक टिकट की कीमत 110.68 रुपये बन रही है।

jagran

ऑफर में देख सकते हैं ये फिल्में

सिनेमाघरों में 20 जनवरी को कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। 2021 में आयी तेलुगु फिल्म अखंडा का हिंदी डब वर्जन जरूर उतारा जा रहा है। इसके अलावा अवतार द वे ऑफ वाटर देखने का भी ये बेहतरीन मौका है।

jagran

अवतार 2 के अलावा कुत्ते, दृश्यम 2, वारिसु हिंदी, वाल्टेयर वीरय्या हिंदी, अंग्रेजी फिल्म मेगन और प्लेन, द कश्मीर फाइल्स, भेड़िया, ऊंचाई अभी भी सिनेमाघरों में चल रही हैं। इन फिल्मों को 99 रुपये के ऑफर में देखा जा सकता है।