एयरबस ए350 जैसे चौड़ी बाडी वाले विमान में एक बड़ा ईधन टैंक होता है। एक बार इस टैंक को पूरा भरने के बाद विमान भारत से अमेरिका की यात्रा बिना रुके पूरी कर सकता है। एयर इंडिया ने 2006 के बाद से एक भी विमान नहीं खरीदा है। उस समय उसने 111 विमान खरीदने का आर्डर दिया था। 68 विमान अमेरिका स्थित विमान निर्माता बोइंग से खरीदे गए थे और 43 विमान यूरोपीय विमान निर्माता कंपनी एयरबस से खरीदे गए थे।
एयर इंडिया की वेबसाइट के अनुसार इस समय कंपनी के पास 49 चौड़ी बाडी वाले विमान (18 बोइंग बी777, चार बोइंग बी747 और 27 बोइंग बी787) हैं। जबकि नैरो बाडी वाले विमानों की संख्या 79 है। पिछले साल आठ अक्टूबर को एयरलाइन का सफलतापूर्वक अधिग्रहण करने के बाद टाटा समूह ने 27 जनवरी को एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया।