News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

2000 Red Fort Attack Case: दिल्ली जेल विभाग ने हमले के दोषी के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने की मांग की


नई दिल्ली, । दिल्ली जेल विभाग ने दिल्ली की अदालत को लाल किला 2000 हमले मामले में पत्र लिखकर दोषी के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नवंबर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी मोहम्मद आरिफ उर्फ अशफाक की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उसे मौत की सजा देने के अपने फैसले की समीक्षा की मांग की गई थी।

एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में एक अदालत को लिखा है और आगे की प्रक्रिया शुरू की है। आरिफ ने राष्ट्रपति से अपना कार्यकाल कम करने की अपील नहीं की है। अधिकारी ने कहा कि मामला 27 फरवरी के लिए सूचीबद्ध है।

22 दिसंबर, 2000 की रात को कुछ आतंकी मुगल-ऐरा किले में घुस आए थे, जहां उन्होंने भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स की यूनिट-7 पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे।