नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2-4 मई को जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। साल 2022 में प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई। बर्लिन (Berlin) में प्रधानमंत्री जर्मनी के फेडरल चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (Olaf Scholz) के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
दोनों ही नेता भारत-जर्मनी इंटर गवर्नमेंटल कंसल्टेशंस (IGC) के छठे एडिशन में शामिल होंगे। साल में दो बार आयोजित होने वाला IGC अलग डायलाग फार्मेट है जिसमें दोनों पक्षों के कई मंत्री शामिल होंगे। यह चांसलर स्कोल्ज के साथ प्रधानमंत्री की पहली IGC तो है ही साथ ही नए जर्मन सरकार के साथ इस तरह का पहला गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट कंसल्टेशन है। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री और चांसलर स्कोल्ज एक बिजनेस इवेंट को संयुक्त तौर पर संबोधित करेंगे। जर्मनी में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ भी प्रधानमंत्री मोदी बातचीत करने वाले हैं।