नई दिल्ली, । 2022 में IPO मार्केट काफी गुलजार रहने वाला है। इस साल LIC समेत कई बड़ी कंपनियों का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार में देगा दस्तक। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में IPO का बाजार गुलजार रहा, जिसका फायदा निवेश बैंकरों को सबसे अधिक हुआ। वर्ष 2021 में नई प्रौद्योगिकी कंपनियों की अगुवाई में 63 आईपीओ के जरिये 1.2 लाख करोड़ रुपये या 16.6 अरब डॉलर की राशि जुटाई गई। उद्योग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान निवेश बैंकरों ने आईपीओ बाजार में तेजी के बीच 1.1 अरब डॉलर का शुल्क जुटाया। यह किसी एक साल में जुटाया गया सलाहकार शुल्क का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
बीते साल कंपनियों ने आईपीओ के जरिये रिकॉर्ड 16.6 अरब डॉलर जुटाए। इससे पिछला रिकॉर्ड 2017 में 10.8 अरब डॉलर का रहा था। बीते साल जहां आईपीओ की संख्या दोगुना से अधिक हुई। वहीं आईपीओ से जुटाई गई रकम चार गुना से अधिक हो गई। यह रिपोर्ट लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप की इकाई रिफिनिटिव ने तैयार की है। यह दुनिया की वित्तीय बाजार आंकड़े उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से है।