Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

26 जून से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शुरू होंगे नामांकन,


  1. लखनऊ, : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज यानी मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, 26 जून को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी नामांकन करेंगे। जबकि, तीन जुलाई को सुबह 11 बजे से मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी। जिसका परिणाम रात तक घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार यानी 14 जून को अधिसूचना जारी कर चुका है।

बता दें कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम पिछले महीने मई को घोषित हो चुके हैं, लेकिन अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव की तारीख घोषित नहीं हो सकी थी। तभी से जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव का इंतजार हो रहा था। प्रदेश सरकार ने पहले जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कराने का फैसला किया है, वहीं क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव जुलाई में कराए जाने की संभावना है।

आपको बता दें कि प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के 75 पद हैं और इन पदों के लिए चुने गए जिला पंचायत सदस्य अपने बीच में से किसी एक प्रत्याशी को चुन सकेंगे। जिला पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 3050 है। इनमें से अप्रैल में हुए चुनाव में सात पदों पर नामांकन नहीं होने से चुनाव नहीं हो पाया था। इसलिए आयोग को इन पदों को भरने के लिए उपचुनाव करवाना पड़ा। इस उपचुनाव में ललितपुर में एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध चुन लिया गया था, बाकी छह पदों पर 12 जून को मतदान हुआ, जिसकी मतगणना सोमवार को हुई और इन सभी छह पदों पर सबसे अधिक मत पाने प्रत्याशी को विजेता घोषित किया गया।