नई दिल्ली, । साइकिल, कम दूरी पर आने-जाने के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला माध्यम है और अगर बात करें देश में सबसे बेहतरीन साइकिल ब्रांण्ड्स की तो Avon का नाम ज़रूर आता है। Avon देश की बेहतरीन साइकिल निर्माता कम्पनियों में से एक है, जो देश के 600 से ज़्यादा शहरों में उपलब्ध है। Avon की इस सफलता के पीछे देश में उपलब्ध 2000 से ज़्यादा डीलर का विशाल नेटवर्क है।
यह भारतीय ब्राण्ड अब तक मिडिल ईस्ट, सार्क देशों और अफ्रीका जैसी जगहों पर अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर चुका है। हाल ही में Avon 2 लाख साइकिल के ऑर्डर के साथ यूरोप में अपनी पहचान स्थापित करने का कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। इस डील के तहत Avon यूरोप में मुख्य उपकरण निर्माता साझेदार (OEM) के रूप में यह साइकिल उपलब्ध कराएगा। बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 में Avon ने 30 लाख साइकिल बेचने का लक्ष्य रखा है।
Avon के पास हर आयु वर्ग के लिए 300 से ज़्यादा साइकिल मॉडल उपलब्ध हैं, जिनमें प्रमुख रूप से सिंगल और मल्टी स्पीड MTB साइकिल, हाइब्रिड बाइक, लेडीज और किड साइकिल, Roadsters, Fat बाइक, इलेक्ट्रिक बाइक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त Avon के Cyclux और Cambio ब्राण्ड प्रीमियम कैटेगरी की साइकिल उपलब्ध कराते हैं।
साल 2007 में Avon ने इलेक्ट्रिक स्कूटर, ई-रिक्शा और ई-लोडर के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में क़दम रखा। इसके अतिरिक्त साल 2015 में, तेजी से आगे बढ़ती हुई फिटनेस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए Avon ने Avon Fitness Machines के तहत 300 से ज़्यादा प्रोडक्ट लॉन्च किए, जिसमें ट्रेडमिल, स्पिन बाइक, अपराइट बाइक और मल्टी जिम इक्विपमेंट आदि शामिल हैं। Avon Fitness इन उपकरणों के अतिरिक्त कमर्शियल जिम सेटअप भी प्रदान करता है।
Avon साइकिल के CMD, Onkar Singh Pahwa के अनुसार, “वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू व विदेशी बाजार में 30 लाख साइकिल बेचने के लक्ष्य को पूरा करते हुए हम एक विशाल कस्टमर समूह को सेवा प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यूरोपीय बाजार के लिए हुई यह डील Avon के लिए एक टर्निंग पॉइन्ट है और यह निश्चित रूप से हमारी वैश्विक स्तर पर पहुंच को कई गुना बढ़ाएगा।”
एवन ने दिखाई जर्मनी में अपनी नई रेंज
हाल ही में फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में आयोजित हुए 5 दिवसीय Eurobike 2023 इवेंट में Avon ने सफलतापूर्वक अपने उत्पादों के नवाचार और मोबिलिटी सोल्यूशन का प्रदर्शन किया। इसके सिंगल और मल्टी स्पीड MTB साइकिल, किड साइकिल और डच बाइक ने यूरोपियन कस्टमर्स का विश्वास जीतने में सफलता प्राप्त की।
इस मौक़े पर Avon साइकिल के Joint Managing Director, Rishi Pahwa ने कहा कि, “EU साइकिलिंग कम्युनिटी के लिए साल 2023 बेहद खास रहा है। इनकी नीतियां साइकिलिंग ट्रेंड्स को बढ़ावा दे रही हैं। हमें पूरा विश्वास है कि OEM पार्टनर के रूप में Avon साइकिल, यूरोप में इनोवेटिव डिज़ाइन और वैश्विक गुणवत्ता वाले बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध कराएगा।” बता दें कि Avon ने सफलतापूर्वक सोशल कॉम्पलिएंट ऑडिट को पास कर लिया है और यूरोप में पर्यावरण, सुरक्षा और शासन के लिए आवश्यक D&B मानक द्वारा सर्टिफाइड भी है।
AVON SQUARE: साइकिल, इलेक्ट्रिक व्हीकल और फिटनेस उपकरणों की सभी ज़रूरतों का एक समाधान
साइकिलिंग, ई-मोबिलिटी और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने Avon Square नाम से एक बेहतरीन पहल की शुरूआत की है। Avon Square एक मल्टी प्रोडक्ट स्टोर है जिसमें साइकिल, इलेक्ट्रिक स्कूटर, ई-रिक्शा और फिटनेस इक्विपमेंट सभी एक ही जगह पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस पहल के द्वारा Avon मोबिलिटी और फिटनेस के जरिए अपनी लाइफस्टाइल बदलने की चाह रखने वाले ग्राहकों का विश्वास जीतने की तैयारी कर रहा है। अभी तक पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल में Avon Square Store खोले जा चुके हैं।
Avon के Executive Director, Mandeep Pahwa के अनुसार, “Avon Square हमारा फ्लैगशिप स्टोर है, जो हमारे सभी ब्राण्ड और उत्पादों को एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है। इस तरह की पहल करने वाली पहली व इकलौती साइकिल कम्पनी होने पर हम गर्व करते हैं। इस साल के अंत तक हम देश में 100 से ज़्यादा स्टोर लॉन्च करने का प्रयास करेंगे।”
अपनी अत्याधुनिक प्रोडक्शन फैसिलिटी, अत्याधुनिक तकनीक, एडवांस सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर एडेड डिजाइन और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए मजबूत क्वालिटी कंट्रोल के द्वारा Avon उच्च गुणवत्ता वाली साइकिलों का निर्माण सुनिश्चित करता है। Avon का यह समर्पण और प्रयास उनके उत्पादों और बेहतरीन कस्टमर केयर सर्विस में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। इस आधार पर यह कहना बड़ी बात नहीं होगी कि Avon ने भारतीय साइकिलिंग के परिदृश्य को बदल दिया है और इको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट को देश के हर क्षेत्र में संभव बनाया है।
70+ सालों का अटूट विश्वास, बनाता खास
Avon भारत में साल 1952 से कार्यरत है और आज यह ब्राण्ड भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बन चुका है। एक विशाल प्रोडक्ट रेंज, डीलर और देशभर में कई मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी के द्वारा कम्पनी मोबिलिटी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने की दिशा में कार्यरत है। कम्पनी अपने ग्राहकों की ज़रूरतों व साइकिलिंग ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए लगातार इनोवेटिव मैन्यूफैक्चरिंग तकनीक का इस्तेमाल करती है। अपने बेहतरीन उत्पादों और बाजार के विस्तार से Avon मोबिलिटी सेक्टर और इकोफ्रेंडली फ्यूचर की दिशा में अपने लक्ष्य की ओर गति से प्रगतिशील है।