रांची

31 को हर जिलों में मनायी जाएगी इंदिरा व सरदार वल्लभ की जयंती


आजादी की 75वीं वर्षगांठ के लिए कांग्रेस की गठित समिति की हुई बैठक
31 को हर जिलों में मनायी जाएगी इंदिरा व सरदार वल्लभ की जयंती
रांची। आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने हेतु गठित समिति की समीक्षा बैठक कांग्रेस भवन, रॉंची में समिति के संयोजक अनादि ब्रह्म की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देशानुसार स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए उनके सम्मान में वर्ष भर चलने वाले समारोह की योजना बनाने एवं समन्वय करने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 31 अक्टूबर को स्व. इन्दिरा गॉंधी की शहादत दिवस एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती भव्य तरीके से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में मनाया जायेगा, जिसकी तैयारी जिलावार गठित समिति संबंधित जिलाध्यक्ष से समन्वय कर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिलाध्यक्ष उक्त कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, प्रमुख कांग्रेसजनों एवं मोर्चा संगठन के साथियों को आमंत्रित करेंगे तथा किये गये कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में समर्पित करेंगे। बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डॉ0 राकेश किरण महतो, सतीश पॉल मुंजनी, निरंजन पासवान, राजेश चन्द्रा, ब्रज पाण्डेंय आदि उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने दी।