Latest News बिजनेस राष्ट्रीय

31 दिसंबर के पहले पहले जमा करें अपना इनकम टैक्स रिटर्न, आयकर विभाग ने दी जानकारी


नई दिल्ली, । मौजूदा महीने की आखिरी तारीख यानी कि, 31 दिसंबर आयकर रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख है। आयकर रिटर्न दाखिल करन वाले लोगों को इस तारीख से पहले अपना इनकम टैक्स रिटर्न जमा करना जरूरी है। आयकर विभाग ने, अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में एक ट्वीट भी लिखा है। आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को अपने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए यह लिखा है कि, कृपया अपने कर्मचारियों को आकलन वर्ष 2021-22 के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की याद दिलाएं। निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए आइटीआर प्रस्तुत करने की नियत तारीख 31 दिसंबर 2021 है। हम अपने कर्मचारियों को याद दिलाते हैं कि, कृपया अंतिम तिथि का इंतजार ना करें। कृपया http://incometax.gov.in पर विजिट करें।

कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि, आयकर रिटर्न जमा करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आप ऑनलाइन तरीके से अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। आप आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर आसानी से अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। आइए जानते हैं आयकर रिटर्न जमा करने के स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस।