Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

32 साल बाद खुला दिल्ली की एक और लेडी डान का मायाजाल, पुलिस ने खोले चौंकाने वाले राज


नई दिल्ली । गुलाबीबाग थाना पुलिस ने 32 सालों से शराब तस्करी कर रही बुजुर्ग महिला माया को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान महिला आरोपित ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। शादी के बाद से ही वह शराब तस्करी के धंधे में लिप्त है। परिवार का भरण- पोषण करने के लिए वह बेटी, बेटे, बहू, नाती-पोते सबके साथ मिलकर यह धंधा कर रही थी। इसके खिलाफ 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। गुलाबीबाग थाने की सूची में उसका नाम घोषित अपराधियों की सूची में शामिल है।

1000 शराब की बोतल बरामद

दरअसल शराब तस्करी के मामले में लचर कानून होने के कारण पकड़े जाने के तुरंत बाद जमानत मिल जाती है, जिसका फायदा उठाकर महिला बार-बार इस तरह के अपराध को करती रही। माना जा रहा है कि कहीं न कहीं इस मामले में बीट स्टाफ की भी संलिप्तता होती है। पुलिस ने माया के घर की तलाशी लेने पर वहां से हरियाणा की बनी 1000 बोतल (क्वार्टर) शराब बरामद की है।

गुलाबीबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक अंधा मुगल चौकी पुलिस ने गत 15 फरवरी को शराब तस्करी के आरोप में पहले दीपक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने प्रताप नगर में रहने वाली माया से शराब खरीदने की बात कही। इसके बाद गुलाबीबाग पुलिस ने माया को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसने कई पुलिसकर्मियों से अच्छी जान पहचान होने का दावा किया।

वर्षों से शराब की तस्करी में थी लिप्त

सूत्रों की मानें तो प्रताप नगर के जिस इलाके से महिला को गिरफ्तार किया गया वहां रहने वाले अधिकतर लोग शराब, स्मैक व अन्य तरह के ड्रग्स बेचने का धंधा करते हैं। उत्तरी जिला में मजनूं का टीला भी शराब व ड्रग्स तस्करों का बड़ा अडडा माना जाता है। हालांकि दो साल पहले मजनूं का टीला इलाके पर लगातार अभियान चलाकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। जिससे वर्षों से शराब व ड्रग्स तस्करी के धंधे में लिप्त आरोपित पकड़ कर जेल भेज दिए गए।