Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

7 फीसद बढ़ गया इन कर्मचारियों का DA, सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी


नई दिल्‍ली, । केंद्र सरकार ने छठा वेतनमान (6th Pay Commission) पा रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में भी 7 फीसद की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। ये वे कर्मचारी हैं जो केंद्रीय सार्वजनिक उद्यम यानि CPSEs में काम कर रहे हैं और इनकी पे सेंट्रल डियरनेस अलाउंस (CDA Pattern) के हिसाब से बनती है। वहीं 5वें वेतन आयोग पाने वाले कर्मचारियों के लिए DA में 12% की बढ़ोतरी की गई है।

अंडर सेक्रेटरी सैमुअल हक के मुताबिक कर्मचारियों को देय डीए 1 जुलाई 2021 से मौजूदा 189% की दर से बढ़ाकर 196% किया जा रहा है। ये दरें सीडीए कर्मचारियों के मामले में लागू हैं, जिनका वेतन डीपीई (डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज) के कार्यालय ज्ञापन के अनुसार बदला गया है। महंगाई भत्ते के पेमेंट को राउंड फिगर में लिया जाएगा। भारत सरकार के विभागों से आग्रह है कि वे अपने स्तर पर जरूरी कार्रवाई के लिए इसे केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के ध्यान में लाएं।