News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

7 राज्यों के स्थापना दिवस पर PM मोदी ने दी बधाई


नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक और आन्ध्र प्रदेश के लोगों को राज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने सोमवार को अपने संदेश में इन राज्यों की जनता को बधाई देते हुए कहा कि मैं इन राज्यों के निवासियों के बेहतर भविष्य की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा  कि हरियाणा और पंजाब के निवासियों को उनके राज्यों की स्थापना दिवस पर ढेरों बधाई। मेरी कामना है कि परंपरा और संस्कृति को सहेजने वाले ये राज्य विकास के नित नए मानदंड स्थापित करते रहें।

क अन्य संदेश में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि प्राकृतिक संसाधन और कला-संस्कृति से समृद्ध यह प्रदेश यूं ही निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे। छत्तीसगढ़ के लोगों को शुभकामना देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्थापना दिवस पर राज्य के सभी लोगों को हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि लोकगीत, लोक-नृत्य और कला-संस्कृति के लिए विशिष्ट पहचान रखने वाला यह प्रदेश प्रगति के नए मानदंड स्थापित करे।