मुंबई। शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। बाजार में चले व्यापक बिकवाली दौर के बीच सेंसेक्स 1,145 अंक टूट गया, जबकि निफ्टी 14,700 अंक के स्तर से नीचे आ गया। वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया। हालांकि, आश्चर्यजनक रूप से रुपये में मजबूती का रुख रहा, लेकिन इससे निवेशकों की धारणा को बल नहीं मिल पाया। कारोबारियों ने कहा कि कई राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढऩे तथा मूल्यांकन के मोर्चे पर चिंता से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,145.44 अंक यानी 2.25 प्रतिशत के नुकसान से 49,744.32 अंक पर नीचे आ गया। यह सेंसेक्स में दो माह में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट आई है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 306.05 अंक यानी 2.04 प्रतिशत टूटकर 14,700 अंक से नीचे 14,675.70 अंक पर बंद हुआ। इस तरह पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 2,409.81 अंक और निफ्टी 639 अंक टूट चुका है। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में डॉ. रेड्डीज का शेयर सबसे अधिक 4.77 प्रतिशत टूट गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और टीसीएस के शेयर भी नुकसान में रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ तीन… ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में 1.14 प्रतिशत तक का लाभ रहा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”वायरस के मामले बढऩे की वजह से आर्थिक अंकुश बढ़ रहे हैं। इसके अलावा वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। एफएंडओ निपटान का सप्ताह होने की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ा है।ÓÓ उन्होंने कहा कि बांड पर प्राप्ति बढऩे तथा मुद्रास्फीति में वृद्धि की वजह से वैश्विक स्तर पर स्थिति कमजोर हुई है। इससे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का प्रवाह भी सुस्त पड़ा है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.34 प्रतिशत तक नीचे आए। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। वहीं जापान के निक्की में लाभ रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में थे। इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वहीं शेयर बाजार के कमजोर रुख के उलट अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 72.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
Related Articles
IRCTC Confirm Ticket: रेलवे ने लॉन्च किया नया एप, अब आसानी से बुक होगा तत्काल टिकट
Post Views: 391 नई दिल्ली, । रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है। यात्री अब कन्फर्म टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए IRCTC ने एक नया एप लॉन्च किया है, जिसे ConfirmTicket Mobile App के तहत लिस्टेड किया गया है। ConfirmTICKET भारतीय रेलवे के लिए आधिकारिक IRCTC पार्टनर ट्रेन एप है जो यूजर्स को ट्रेन टिकट […]
ED ने शाहजहां समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया, कहा- संदेशखाली में संगठित अपराध से आतंक का माहौल बनाया
Post Views: 229 कोलकाता। ईडी ने निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख समेत तीन के खिलाफ मनी लॉड्रिंग मामले में शिकायत दर्ज की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि शाहजहां ने उत्तर 24 परगना के संदेशखाली व इसके आसपास के इलाकों में अन्य लोगों के साथ मिलकर चोट पहुंचाने, हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन […]
राजभर का विवादित बयान, कहा- BJP के कई नेताओं ने अपनी बेटियों की शादी मुस्लिमों से कराई, उनका DNA एक
Post Views: 828 संघ प्रमुख मोहन भागवत के डीएनए वाले बयान को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विवादित टिप्पणी की है. राजभर ने एक ट्वीट कर भागवत के बयान को लेकर निशाना साधा है. लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विवादित बयान दिया है. राजभर ने आरएसएस प्रमुख […]