Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

89वीं वर्षगांठ से पहले वायुसेना ने हिंडन एयर बेस पर की फुल ड्रेस रिहर्सल


  • भारतीय वायुसेना ने 8 अक्टूबर को एयर फोर्स की 89वीं वर्षगांठ से पहले गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर आज फुल ड्रेस रिहर्सल की. देश आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है. हर क्षेत्र की तरह भारत की सामरिक शक्ति भी पहले से अधिक मजबूत हुई है. आजादी के 75 सालों में भारतीय वायुसेना की ताकत में दिन दूनी और रात चौगुनी बढ़ोत्तरी हुई है. अब भारत आसमान का नया सिकंदर बन चुका है. अपनी वायु सीमा की पहरेदारी करने में सक्षम है और इस दिशा में आत्मनिर्भर भी बन रहा है. तभी तो भारतीय वायुसेना ने इस साल का मंत्र दिया है “आत्मनिर्भर और सक्षम”.

फुल ड्रेस रिहर्सल के मौके पर वायुसेना के 75 एयर क्राफ्ट ने अपना दमखम दिखाया. रफाल के साथ सुखोई, मिराज ,जगुआर , मिग 29 और तेजस जैसे लड़ाकू विमानों के अलावा देसी हेलीकॉप्टर ध्रुव के साथ अमेरिका से खरीदे गए चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर ने भी फ्लाई पास्ट में हिस्सा लिया. ट्रांसपोर्ट एयर क्राफ्ट सी 17 और सी 130 भी फ्लाई किया राहत कार्यो की झलक कैसे होती है उसे दिखाया गया. इसी विमान ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों ने सुरक्षित निकाला था.