नई दिल्ली, । नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर (सियार और एपेक्स) को 28 अगस्त को गिरा दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। सेक्टर 93 ए स्थित टावर के ध्वस्तीकरण होने के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने फाइनल डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। 28 अगस्त को दोपहर 2:15 बजे से 2:45 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से बंद रहेगा। टावरों में विस्फोट करने के दौरान आसपास 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
-
01:33 PM, 26 Aug 2022
28 अगस्त मौसम रहेगा साफ, ट्विन टावर गिराने के दौरान नहीं होगा बारिश
सुपरटेक के ट्विन टावर गिराने के दौैरान मौसम साफ रहेगा। बारिश होने के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार (28 अगस्त) को तेज धूप रहेगी और इस दौरान हवा चल सकती हैं।
-
01:20 PM, 26 Aug 2022
एमराल्ड कोर्ट व एटीएस विलेज के सोसायटी में रहने वालों खाली करने होंगे अपने घर
नोएडा सेक्टर-93 ए स्थित एमराल्ड कोर्ट व एटीएस विलेज के सोसायटी में रहने वाले लोगों को अपने-अपने वाहन भी परिसर से बाहर निकालने होंगे। यह काम हर हाल में 28 अगस्त को सुबह 7 बजे तक करना होगा।
-
12:59 PM, 26 Aug 2022
28 अगस्त को सुबह 7 बजे खाली करने होंगे 2000 से अधिक लोगों को फ्लैट
नोएडा सेक्टर 93-ए स्थित एमराल्ड कोर्ट व एटीएस विलेज के फ्लैट में रहने वाले लोगों को अवैध निर्माण के ढहाए जाने वाले दिन यानी रविवार (28 अगस्त) की सुबह सात बजे से अपने फ्लैट खाली करने होंगे।
-
12:58 PM, 26 Aug 2022
ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक
26 अगस्त से ही नोएडा में ड्रोन उड़ाने पर रोक लग गई है, ड्रोन उड़ाने पर यह पाबंदी 28 अगस्त तक रहेगी। अगर कोई आदेश का उल्लंघन करता है तो पुलिस प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा।
-
12:56 PM, 26 Aug 2022
आसपास धारा 144 प्रभावी
नोएडा सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक एमरॉल्ड सोसायटी के सियान और एपेक्स सोसायटी को गिरान के दौरान धारा 144 लागू रहेगा। यह अभी से प्रभावी है। इसका उल्लंघन करने पर विधि सम्मत कार्रवाी की जाएगी।
-
12:16 PM, 26 Aug 2022
पुलिस और प्रशासन की गाड़ियों की पार्किंग के लिए होगी विशेष व्यवस्था
नोएडा पुलिस और प्रशासन की गाड़ियों के पार्किंग के लिए सेक्टर 132 सर्विस रोड इमरजेंसी वाहनों की पार्किंग के लिए सेक्टर 108 स्थित खाली ग्राउंड में व्यवस्था की गई है। टावर के आस-पास एटीएस विलेज, सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में रहने वाले निवासी अपने वाहनों को बोटेनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग एवं नया बस अड्डा सेक्टर 82 में पार्क कर सकते है।
-
12:15 PM, 26 Aug 2022
खिड़कियां बंद कर सामान ढंक घर से निकलेंगे लोग
घर की बालकनी व खिड़कियों को पूरी तरह से ढककर लोग ध्वस्तीकरण के दिन घर छोड़ेंगे। इसके लिए लोग तैयारियों में जुट गए हैं। एस्टर-तीन टावर में रहने वाली हिमानी गुप्ता पूरे परिवार के साथ सामान की पैकिंग करने में जुटी है। इसके लिए बृहस्पतिवार को उन्होंने पैकिंग करना शुरू कर दी। हिमानी बताती हैं कि बालकनी व खिड़की को पूरी तरह से सील करेंगे। सोफे को भी चादर से कवर करेंगे।
-
11:38 AM, 26 Aug 2022
आ पदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर रहेगी मौजूद
नोए़डा के ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण पर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अपर जिलाधिकारी डा. नितिन मदान के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम तैनात की है। आपदा प्रबंधन के लिए चार सेफ अस्पताल घोषित किए हैं। एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।
-
11:33 AM, 26 Aug 2022
9 सेकेंड में धराशायी होंगीं दोनों बिल्डिंग
नोएडा सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक के दोनों टावरों में विस्फोट के जरिये गिराया जाएगा। सिर्फ 9 सेकेंड में दोनों बिल्डिंग धराशायी हो जाएंगी। इसके बाद 13 से 15 मिनट के भीतर धूल का गुबार थम जाएगा।