News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

9/11 की 20वीं बरसी पर बोले पीएम मोदी- याद रखना होगा आतंकी घटनाओं का सबक


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने शनिवार को अहमदाबाद में सरदारधाम भवन (Sardardham Bhavan) का लोकार्पण किया. यह भवन बेहतर नौकरी की इच्छा रखने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लड़कियों और लड़कों को छात्रावास की सुविधा मुहैया करवाएगा. पाटीदार समाज द्वारा बनाया गया यह कॉम्प्लेक्स छात्रों को उचित दर पर ट्रेनिंग, बोर्डिंग, लॉज की सुविधाएं प्रदान करेगा. लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले का भी जिक्र किया.

सरदारधाम भवन का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”किसी भी शुभ काम से पहले हमारे यहां गणेश पूजन की परंपरा है और शौभाग्य से सरदारधाम भवन का श्रीगणेश भी गणेश पूजन के पवित्र त्योहार के अवसर पर हो रहा है.” पीएम मोदी ने शिकागो में दिए गए स्वामी विवेकानंद के भाषण को याद करते हुए कहा कि आज के ही दिन 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन हुआ था. आज के ही दिन स्वामी विवेकानंद ने वैश्विक मंच पर खड़े होकर दुनिया को भारत के मानवीय मूल्यों से परिचित करवाया था.

‘आतंकी घटनाओं के सबक को याद रखना होगा’

अमेरिका में 20 साल पहले हुए 9/11 आतंकी हमले की बरसी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें इन आतंकी घटनाओं के सबक को याद रखना होगा तो साथ ही मानवीय मूल्यों के लिए पूरी आस्था के साथ प्रयास भी करते रहना होगा. मालूम हो कि आज के दिन ही 20 साल पहले अल-कायदा ने अमेरिका में सबसे वीभत्स आतंकी हमले को अंजाम दिया था, जिसमें तकरीबन 3 हजार लोगों की जान चली गई थी.

अहमदाबाद के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, ”आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तब देश ने सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास का मंत्र दिया है. गुजरात तो अतीत से लेकर आजतक साझा प्रयासों की धरती रही है. आजादी की लड़ाई में गांधीजी ने यहीं से दांडी मार्च की शुरुआत की थी. इसी तरह खेड़ा आंदोलन में सरदार पटेल के नेतृत्व में किसान, नौजवान, गरीब की एकजुटता ने अंग्रेजी हुकूमतों को झुकने पर मजबूर कर दिया था.”