नई दिल्ली, । AP Inter Results 2022: आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट रिजल्ट आज घोषित हो चुका हैं। बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश ( Board of Intermediate Education, Andhra Pradesh, BIEAP) ने पहले और दूसरे वर्ष के लिए आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परिणाम 2022 की तारीख और समय की पुष्टि पहले कर दी गई है। वहीं इस साल एपी प्रथम वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 54 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं कुल 2,41,591 छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं इस साल एपी इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल 61 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में 2,58,449 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
अधिसूचना के अनुसार, एपी इंटर के परिणाम आज यानी कि 22 जून 2022 को दोपहर 12.30 बजे घोषित कर दिए गए हैं।आंध्र प्रदेश इंटर के परिणामों 2022 की घोषणा विजयवाड़ा में होने वाली एक प्रेस मीट के दौरान की गई है। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि परिणाम की घोषणा के साथ-साथ पास प्रतिशत सहित अन्य आंकड़े भी जारी किए गए हैं। वहीं घोषणा के तुरंत बाद, छात्र अपने एपी इंटर के परिणाम manbadi.co.in और bie.ap.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश 12वीं फर्स्ट और सेकेंड ईयर परिणाम 2022 की जांच करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा, स्टूडेंट्स ध्यान दें कि वे जागरण जोश डॉट कॉम पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं।