कीव, । सेंट्रल यूक्रेन के एक माल में लोगों की भीड़ पर रूसी मिसाइल से हमला किया गया जिसमें करीब 18 लोगों की मौत हो गई। जर्मनी में एक बैठक के दौरान इसे सात जी-7 ने युद्ध अपराध घोषित कर दिया। सात देशों के नेताओं ने बैठक में इस बात पर सहमति जताई कि क्रमेनचुक में सोमवार को जब माल में भीड़ अधिक थी तभी हमला हुआ और इसके लिए रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के साथ सभी जिम्मेवारों को दोषी करार दिया जाएगा। निर्दोष जनता पर हमले युद्ध अपराध के अंतर्गत आता है। देश की जनता पर हमले के लिए यूक्रेन ने रूस को दोषी करार दिया। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्सकी ने इसे यूरोप के इतिहास का आतंकी हमला बताया।
जेलेन्सकी ने एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें माल में धुआं ही धुआं भरा दिख रहा है। इस वीडियो में दर्जनों राहत और बचावकर्मी नजर आ रहे हैं साथ ही बाहर एक फायर ट्रक खड़ा है। पोल्तावा इलाके के गर्वनर दमित्रो लुनिन (Dmytro Lunin) ने मंगलवार को बताया कि हमले में 18 लोगों की मौत हो गई थी 59 लोग घायल थे। सोमवार को एक अन्य हमले में करीब 8 लोग मारे गए जो लिसिचांस्क (Lysychansk) में पानी भर रहे थे।