Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

पंजाब में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को VVIP ट्रीटमेंट


 अमृतसर। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती, भले ही इसके लिए गैंगस्टर को वीवीआइपी ट्रीटमेंट की क्याें न देना पड़े। अमृतसर पुलिस गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को गैंगस्टर राणा कंधोवालिया हत्याकांड में मानसा से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई थी।

पेशी के दौरान उसके गैंग के गुर्गे उसे छुड़ाने का प्रयास न कर पाएं या फिर विरोधी गुट हमला न कर दें इसके लिए  सोमवार की रात को ही पुलिस ने सारी कचहरी परिसर में 150 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी और कमांडों तैनात कर दिए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे।

ड्यूटी स्लिप में वीवीआइपी विजिट टू अमृतसर सिटी

सुबह साढ़े नौ बजे भरी सुरक्षा के बीच लारेंस को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपित को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। कोर्ट परिसर के आसपास के क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी गई ड्यूटी स्लिप में वीवीआइपी विजिट टू अमृतसर सिटी लिखा हुआ था। इसका एक कारण यही हो सकता है कि पुलिस किसी कीमत पर यह जानकारी बाहर नहीं देना चाहती थी कि यह ड्यूटी लारेंस बिश्नोई की पेशी के लिए लगाई जा रही है।