Uncategorized

इस्लामाबाद में शरीफ सरकार पर बरसे इमरान खान, कहा- नए पाकिस्तान को कोई नहीं रोक सकता


इस्लामाबाद,। शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार पर हमला करते हुए, पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार को कहा कि कोई भी “नये पाकिस्तान” को नहीं रोक सकता है। वह महंगाई, राजनीतिक अस्थिरता, अत्यधिक लोड-शेडिंग और ईधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में अपनी पार्टी की एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र भ्रष्ट शासकों को चोर और देशद्रोही कहता है, यह कहते हुए कि उन्हें “अंपायरों” का समर्थन प्राप्त है और जो समाज की नैतिकता को नष्ट करने के लिए बाहर हैं। द न्यूज इंटरनेशनल ने खान का हवाला देते हुए कहा, “देश उन्हें चोर और देशद्रोही कहता है। कोई भी पाकिस्तान को नहीं रोक सकता है।

इमरान खान ने कहा मेरा जीवन और मृत्यु पाकिस्तान के लिए है

इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पंजाब में अगले चुनाव के दौरान धांधली से सावधान रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश को नष्ट कर दिया है और बढ़ती मुद्रास्फीति से निपट नहीं पा रही है। “मैं संस्थानों से पूछता हूं कि जब आप राष्ट्रीय खजाने पर चोरों को स्थापित करते हैं, तो देश नष्ट हो जाता है। उनका मुद्रास्फीति से कोई लेना-देना नहीं है। वे खुद को क्षमा करने और खुद को एनआरओ -2 देने और अपने भ्रष्टाचार के मामलों को दूर करने के लिए सत्ता में आए थे।