नई दिल्ली, । भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की और अब बारी तीन मैचों की वनडे सीरीज की है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वो टी20 सीरीज जैसी ही सफलता दोहराएं। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन काफी सावधानी के साथ करना होगा।
- वनडे में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे शिखर धवन
- विराट कोहली की फार्म पर रहेगी नजर
- सूर्यकुमार यादव को श्रेयस अय्यर पर मिल सकती है तरजीह
शिखर धवन की वापसी
भारतीय वनडे टीम में शिखर धवन की वापसी हो चुकी है और गब्बर एक बार फिर से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। धवन ने भारत के लिए इस साल 11 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था और अब चार महीने के बाद एक बार फिर से वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली उतरेंगे जो इन दिनों अपनी फार्म से जूझ रहे हैं। उनका फार्म टीम के लिए चिंता जरूर है, लेकिन कोहली के पास इस सीरीज में अपनी फार्म को हासिल करने का मौका भी होगा।