Latest News अलीगढ़ उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

सीएम ने दिया राशन डीलरों को तोहफा, कमीशन के रूप में 26 लाख से अधिक देगी सरकार


अलीगढ़, सीएम योगी आदित्यनाथ ने राशन डीलर (कोटेदारों) को बड़ा तोहफा दिया है। गुरुवार से राशन वितरण का लाभांस (कमीशन) 90 रुपये प्रति कुंतल कर दिया है। अब तक कोटेदारों को 70 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से कमीशन मिलता था। इस नई व्यवस्था से सरकार जिले में हर महीने 1348 कोटेदारों पर 26.14 लाख अतिरिक्त खर्च करेगी। अब तक जिले में हर महीने 91.51 लाख रुपये का कमीशन बांटा जाता था। अब 1.17 करोड़ की धनराशि हर महीने कमीशन में खर्च हाेगी। प्रस्तुत है कमीशन बढ़ोत्तरी को लेकर सुरजीत पुंढीर की विस्तृत रिपेार्ट…

प्रमुख बिंदु

  • -1348 राशन की दुकानें हैं जिले में कुल
  • -6,65,323 कार्ड धारक हैं जिले में
  • -27,19, 715 को मुफ्त है मुफ्त राशन
  • -02 बार मुफ्त राशन बांट रही है सरकार

कोटेदारों को इस तरह मिलेगी राहत

  • -70 रुपये मिलते थे अब तक एक कुंतल राशन बांटने पर
  • -90 रुपये मिला करेंगे अब एक कुंतल का वितरण करने पर
  • -20 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से सरकार ने की है बढ़ोत्तरी

यह खाद्यान होता है वितरित

गेहूं तीन किलो, चावल दो किलो प्रति यूनिट, चना एक किलो, नमक एक किलो व रिफाइंड एक किलो प्रति कार्ड।

महीने में ब्लाकवार राशन वितरण

ब्लाक, चावल, गेहूं, कुल

अकराबाद, 4028, 2548, 6576

अतरौली, 6133, 3869, 10002

इगलास, 3558, 2442, 6300

खैर, 5106, 3152, 8258

गंगीरी, 6808, 4484, 11092

गौंड़ा, 3902, 2447, 6350

चंडौस, 4743, 3007, 7750

जवां, 5949, 3765, 9414

टप्पल, 4901, 3059, 7961

धनीपुर/शहर, 24070, 15447, 39519

बिजौली, 4137, 2576, 6713

लोधा, 6724, 4331, 11056

नोट : चावल-गेहूं के आंकड़े कुंतल में हैं।

कमीशन में ब्लाकवार इस तरह होगी बढ़ोत्तरी

ब्लाक, कोटेदार, अब तक कमीशन, बढ़ोत्तरी के बाद कमीशन, अंतर

अकराबाद, 79,4.60, 5.19, 1.31

अतरौली, 112, 7.0, 9.0, 2.0

इगलास, 89, 4.41, 5.67, 1.26

खैर, 95, 5.78, 7.43, 1.65

गंगीरी, 126, 7.76, 9.98, 2.21

गौंड़ा, 78, 4.44, 5.71, 1.27

चंडौस, 89, 5.25, 6.75, 1.50

जवां, 107, 6.58, 8.47, 1.88

टप्पल, 89, 5.57, 7.16, 1.59

धनीपुर/शहर, 282, 27.66,35.56, 7.90

बिजौली, 93, 4.69, 6.04, 1.34

लोधा, 109, 7.73, 9.95, 2.21

नोट : कमीशन व अंतर लाख रुपये में है।

::

लंबे समय से चली आ रही थी

आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव विजय विक्रम सिंह का कहना है कोटेदार पिछले काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे।सरकार ने 20 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी करके राहत तो दी है, लेकिन अन्य प्रदेशों के मुकाबले अभी कमीशन कम है।अन्य राज्यों में 150 से 200 रुपये प्रति कुंतल तक कमीशन मिलता है। वितरण में पारदर्शिता से डीलरों को सम्मान बढ़ रहा है।

इनका कहना है

प्रदेश सरकार ने कोटेदारों को बड़ी सौगात दी है। वितरण के लाभांस में 20 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से बढ़ोत्तरी की गई है। अब 90 रुपये प्रति कुंतल लाभांस मिलेगा। जिले के 1348 कोटेदारों को इस निर्णय का सीधा फायदा मिलेगा।