ऋषिकेश: थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी तपोवन में नीम बीच के समीप आज तीन किशोर गंगा में डूब गए। आठ दोस्त बीच पर एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। आज जिस किशोर का जन्मदिन है वह भी गंगा में डूब गया है। एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल की टीम उनकी गंगा में तलाश रही है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि शनिवार दोहपर करीब तीन बजे मुनिकीरेती थाना से सूचना मिली की नीम बीच के समीप तीन युवक गंगा में डूब गए हैं।
घटना की जानकारी देते हुए तपोवन पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ऋषिकेश से आठ दोस्त यहां जन्मदिन मनाने के लिए यहां घूमने आए थे। नीम बीच में वह गंगा में नहाने के लिए उतर गए। गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। इस बीच तीन किशोर गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए। जिनका पता नहीं चल पाया। मौके पर पुलिस एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल की टीम रेस्क्यू में जुटी है।