Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तैयारियां पूरी, तारीखों का ऐलान इसी सप्ताह


नई दिल्ली, । CBSE Board Result 2022 Date: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे 34 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की दो चरणों में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के अंतिम परिणामों की घोषणा को लेकर सभी तैयारियां, बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, पूरी कर ली गई हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2022 डेट की घोषणा इसी सप्ताह के दौरान कभी की जा सकती है। सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 डेट को घोषित किए जाने की तारीखों के ऐलान के साथ-साथ नतीजे देखने के लिए विभिन्न विकल्पों को लेकर आधिकारिक जानकारी अपना सर्कुलर में जारी कर सकता है।

 

CBSE Board Result 2022 Date: कब घोषित हो सकते हैं 10वीं, 12वीं रिजल्ट?

दूसरी तरफ, सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 की तैयारियों के मद्देनजर उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के नतीजे इस माह के आखिर तक घोषित किए जा सकते हैं। इस सम्बन्धित केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी सोमवार, 18 जुलाई 2022 को एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2022 की घोषणा इसी समय से कर दी जाएगी। वहीं, इससे पहले, सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने भी जानकारी दी थी कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के अंतिम नतीजों की घोषणा जुलाई के आखिर तक कर दी जाएगी।