Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

लास एंजिलिस पार्क में गोलीबारी में 2 लोगों की मौत, 5 घायल


लास एंजिल्स। Shooting In US: संयुक्त राज्य अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला लास एंजिल्स से सामने आया है, जहां के एक पार्क में रविवार शाम दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी शाम 4 बजे (स्थानीय समयानुसार) चल रहे कार शो के दौरान सैन पेड्रो में पेक पार्क के अंदर हुई।

दो पक्षों के विवाद के बाद शुरू हुई गोलीबारी

जांचकर्ताओं का मानना है कि गोलीबारी पेक पार्क में दो पक्षों के बीच विवाद के रूप में शुरू हुई। लास एंजिल्स पुलिस विभाग के कप्तान केली मुनीज ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा।

एक से अधिक शूटर हो सकते हैं- केली

सीएनएन ने केली के हवाले से कहा, ‘हम सबूत और संभावित रूप से अतिरिक्त पीड़ितों के लिए पार्क को खाली करना जारी रख रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं कि एक से अधिक शूटर हो सकते हैं।’ रविवार की रात तक कोई भी हिरासत में नहीं था।

दो लोगों की इलाज के दौरान मौत

  • लास एंजेलिस दमकल विभाग ने एक अलर्ट में कहा कि पार्क के अंदर गोलियां चलने के बाद चार पुरुषों और तीन महिलाओं को क्षेत्रीय अस्पतालों में ले जाया गया।
  • एलएएफडी ने पुष्टि की कि सात घायल लोगों में से दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
  • विभाग ने कहा कि सात पीड़ितों में से कम से कम तीन को बंदूक की गोली लगी है।
  • न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक, एलएपीडी ने कहा कि हिंसक घटना एक सक्रिय शूटर स्थिति नहीं है।

अभी तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी

पुलिस ने फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।