जम्मू, । दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला के बीजबेहाड़ा इलाके में आज यानि शुक्रवार दोपहर को आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले के तुरंत बाद आतंकी घटनास्थल से फरार होने में कामयाब हो गए। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है। आतंकियों के इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया, उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को आतंकियों ने अचानक बीजबेहाड़ा के कुरकादल इलाके में सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। आतंकी इस हमले के उपरांत घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे। अलबत्ता पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया है। क्षेत्र के सभी नाकों को अलर्ट कर दिया गया है। सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आतंकियों की पहचान की जा सके। इस आतंकी हमले में घायल जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान की पहचान गुलाम कादिर के रूप में हुई है। गुलाम कादिर पुलिस स्टेशन बीजबेहाड़ा में तैनात है। उनका अस्पताल में इलाज जारी है।