Latest News पटना बिहार

Bihar : देवरानी को बेटा हुआ तो महिला ने खुद की तीन बेटियों को मार डाला, बिहार के बक्‍सर में वारदात


 

बक्सर, जागरण संवाददाता। Bihar News: बिहार के बक्‍सर जिले में तीन सगी बहनों की हत्‍या कर दी गई है। सभी तीन बच्‍च‍ियों की उम्र 12 वर्ष से कम है। इन तीनों की हत्‍या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मामला ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव का है। इसकी जानकारी तब हुई, जब बच्‍च‍ियों की दादी शुक्रवार की सुबह उन्‍हें जगाने के लिए कमरे में गई। बताया जा रहा है कि इन लड़क‍ियों की चाची को एक दिन पहले ही बेटा हुआ था।

रात को खाना खाने के बाद मां के साथ सोई थीं तीनों बहनें 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद तीनों बच्चों की मां को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की तो पहले मामला उलझता दिखा। हालांक‍ि सख्‍ती से पूछताछ के बाद लड़क‍ियों की मां ने पूरा राज उगल दिया। गायघाट के संतोष यादव की तीन पुत्रियां 11 वर्षीय पूनम कुमारी, 8 वर्षीय रुली कुमारी और 3.5 वर्षीय बबली कुमारी तीनों बहनें रात में भोजन के बाद मां के साथ अपने कमरे में सोई थीं।

चाय पत्‍ती मांगने पहुंची दादी तो पता चला 

सुबह बच्चियों की दादी चाय पत्ती मंगाने के लिए बड़ी पौत्री को जगाने पहुंची तो कमरे में अंधेरा था। आवाज लगाने पर बच्‍च‍ियों ने कोई प्रत‍िक्र‍िया नहीं दी। इसके बाद दादी ने जैसे ही बच्ची के शरीर को हाथ लगाया तो उनका बदन ठंडा देखकर चौंक गई। परिवार के लोगों ने आकर देखा तो सभी बच्‍च‍ियां दम तोड़ चुकी थीं। दूसरी तरफ, उनकी मां घर से गायब थी।

थाने पहुंची मां ने कहा- सास ने की है हत्‍या 

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पहुंची ब्रह्मपुर पुलिस ने तीनों बच्चों का शव कब्जे में लेने के बाद मां की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच तीनों बच्चों की मां थाना पहुंच गई और पुलिस को बताया कि उसके तीन बच्चों की उसकी सास ने हत्या कर दी है। हालांक‍ि, पुल‍िस की सख्‍ती के सामने वह जल्‍दी ही टूट गई और अपना अपराध कुबूल कर लिया।

दिल्‍ली में काम करते हैं बच्‍च‍ियों के पिता 

डुमरांव एएसपी कुमार राज ने घटना की पुष्टि करते बताया कि पुलिस की पूछताछ बच्चों की मां पिंकी देवी ने बताया कि तीन-तीन बेटियां होने से वह पहले ही चिंतित रहा करती थी। एक दिन पूर्व देवरानी को पुत्र होने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई और तीनों बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। ब्रह्मपुर पुलिस के अनुसार मृतक बच्चों के पिता सुनील यादव दिल्ली के किसी कम्पनी में काम करते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद वे भी दिल्ली से आ रहे हैं।