Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Stock Market : मजबूती के साथ खुले बाजार, हरे निशान पर निफ्टी और सेंसेक्स


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) सोमवार को बढ़त के साथ खुले। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांकों निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स ( Sensex) में तेजी देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 392 अंक 59,195 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक निफ्टी 102 अंक चढ़कर 17,641 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी पर हिंडालको, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, रिलायंस, टाटा स्टील और अडानी पोर्ट प्रमुख गेनर्स में शामिल थे। जबकि गिरने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, डिवीस लैब, एमएंडएम, टाटा मोटर्स और अपोलो हॉस्पिटल शामिल थे। सेंसेक्स पैक से आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक शुरुआती कारोबार में फायदे में रहे। इसके उलट नेस्ले, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ रेड्डीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर शुरुआती कारोबार में पिछड़ गए।

बीते शुक्रवार को बाजार सपाट बंद हुए थे। शुक्रवार को बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 36.74 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,803.33 पर बंद हुआ था। निफ्टी 3.35 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,539.45 पर बंद हुआ।

दुनिया के बाजारों का हाल

सोमवार को एशिया के अधिकतर बाजार गिरावट के खुले। चीन, हांगकांग, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और फिलीपींस के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इंडोनेशिया और ताइवान के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। यूरोप में इक्विटी शुक्रवार को हाई नोट पर समाप्त हुई थी।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.9 फीसदी उछलकर 94.79 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध 8.79 करोड़ रुपये के शेयर उतारे।

रुपया हुआ मजबूत

सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की मजबूती के साथ खुला। रुपया डॉलर के मुकाबले 79.82 पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 79.87 पर बंद हुआ था।