ग्रेटर नोएडा, : यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority)आज यानी बुधवार को आवासीय भूखंड की योजना निकालने जा रहा है। योजना में विभिन्न श्रेणी के 477 भूखंड शामिल हैं। सात सितंबर से सात अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। बता दें कि 60 वर्गमीटर प्लाट की कीमत लगभग 10 से 11 लाख के बीच होगी।
आनलाइन आवेदन किए जाएंगे स्वीकार
यमुना प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि योजना में 60 वर्गमीटर, 90 वर्गमीटर, 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, दो सौ वर्गमीटर, तीन सौ वर्गमीटर, पांच सौ वर्गमीटर, एक हजार वर्गमीटर व दो हजार वर्गमीटर के भूखंड शामिल हैं।
यह भूखंड सेक्टर 16, 17, 18, 20 व 22 डी में हैं। योजना में आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सात अक्टूबर को योजना समाप्त हो जाएगी।
कीमत भुगतान के लिए होंगे तीन विकल्प
- 15 नवंबर को ड्रा के माध्यम से भूखंडों का आवंटन होगा। भूखंड की कीमत भुगतान के लिए तीन विकल्प होंगे। कीमत का एकमुश्त भुगतान करने वालों को भूखंड योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
- दूसरे विकल्प में 50 प्रतिशत राशि एकमुश्त व शेष किस्तों में भुगतान, तीसरे विकल्प में 30 प्रतिशत राशि एकमुश्त व 70 प्रतिशत राशि किस्तों में भुगतान करने का विकल्प दिया जाएगा।
- अगर भूखंड की संख्या के सापेक्ष एकमुश्त भुगतान करने वाले आवेदकों की संख्या अधिक होगी तो उनके बीच ही ड्रा होगा।
स्कीम के लिए ऐसे करें आवेदन
- YEIDA की प्लाट योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
- यहां पर मांगी गई जानकारी भरें।
- इसके बाद फिर लॉगिन पर क्लिक करें।
- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको अप्लीकेशन फार्म दिख जाएगा।
- इस फार्म पर सारी जानकारी भरने के बाद सेव करें और नेक्ट टैब पर क्लिक करें।
- यह प्रक्रिया पूरी करने पर आपका अप्लीकेशन सुरक्षित हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कई वर्षों के बाद नई आवासीय और वाणिज्यिक भूखंड योजना शुरू कर रहा है। योजना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि इससे पहले तक यह स्कीम यूपी रेरा की वजह से लटकी हुई थी।