News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

तेजस्‍वी यादव की बेल खत्‍म कराने कोर्ट पहुंची सीबीआइ, बिहार के उप मुख्‍यमंत्री की बढ़ी मुश्‍कि‍ल


पटना, : बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव मुश्‍कि‍ल में पड़ सकते हैं। आइआरसीटीसी घोटाले में उनकी जमानत को रद करने के लिए केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो यानी सीबीआइ ने दिल्‍ली की विशेष अदालत में गुहार लगाई है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने यह जानकारी दी है। एएनआइ के मुताबिक दिल्‍ली में सीबीआइ कोर्ट की विशेष जज गीतांजलि गोयल ने सीबीआइ की याचिका पर तेजस्‍वी यादव को नोटिस जारी की है। अगर कोर्ट इस मामले में तेजस्‍वी यादव की जमानत खारिज करता है, तो बिहार में उप मुख्‍यमंत्री की उनकी कुर्सी संकट में पड़ सकती है। 

लालू यादव का पूरा परिवार है इस घोटाले की जद में 

आपको बता दें कि लालू यादव के रेलवे मंत्री रहते हुए इस घोटाले में उनके परिवार के कई सदस्‍य फंस रहे हैं। लालू के छोटे पुत्र तेजस्‍वी यादव भी इनमें शामिल हैं। वह फिलहाल इस मामले में जमानत पर हैं।