निफ्टी की सरकारी बैंक, एनर्जी और ऑयल गैस इंडेक्स में मजबूती देखी जा रही है। जबकि ऑटो, आईटी, फार्मा, रियलिटी और मीडिया इंडेक्स में शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में बढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, इंफोसिस, आयशर मोटर्स, एसबीआई, एसबीआई लाइफ, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और डिवीस लैब बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, सिप्ला, टाइटन, टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया और एचसीएल टेक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, एमएंडएम इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, टाइटन और मारुती गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
विदेशी बाजारों का हाल
एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।
रुपये में तेजी
सोमवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 79.64 के भाव पर खुला। रुपये में इस तेजी की वजह डॉलर इंडेक्स में सपाट कारोबार को मना जा रहा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 109.8 पर है। शुक्रवार को रुपया 7 पैसे गिरकर 79.78 पर बंद हुआ था।