कंगना रनोट ने किया करण जौहर पर कटाक्ष
कंगना रनोट ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए इंस्टा स्टोरी पर एक के बाद एक पोस्ट शेयर किया। इमरजेंसी एक्ट्रेस ने लिखा, ‘ये पैंडमिक के बाद का नया वर्डिक्ट मॉडल बना है, खासकर करण जौहर की फिल्मों के लिए। खैर मैं आपको बता दूं कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने दुनियाभर में 280 करोड़ कमाए थे और उसका बजट भी 280 करोड़ ही था। लेकिन उन्होंने अपनी पीआर मशीनरी का इस्तेमाल नहीं किया, वरना करण जौहर के नए मॉडल के हिसाब से कोई भी फिल्म कभी फ्लॉप ही नहीं होगी। मैं सिर्फ कह रही हूं’।
.jpg)
‘द कश्मीर फाइल्स’ से ब्रह्मास्त्र की तुलना पर भड़की कंगना रनोट
कंगना रनोट यही पर शांत नहीं हुईं, उन्होंने ब्रह्मास्त्र की विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स से तुलना करने पर कहा, ‘कश्मीर फाइल्स 10 करोड़ के बजट में बनी थी, जिसे दुनियाभर में उसकी कहानी के लिए खूब प्यार मिला था। इस तरह से तुलना करके उसको नीचा दिखाने का आपका साहस कैसे हुआ। मूवी मिनियन के अनुसार करण जौहर की फिल्म ने इस फिल्म को बुरी तरह पछाड़ा है। करण जौहर जी आप क्या चीज हो यार’।
.jpg)
आमिर खान और सलमान खान की फिल्म को लिया लपेटे में
कंगना रनोट ने करण जौहर पर कटाक्ष करने के चक्कर में सलमान खान और आमिर खान तक को लपेटे में ले लिया। कंगना रनोट ने लिखा, ‘रेस 3 180 करोड़ के बजट में बनी थी और दुनिया भर में इस फिल्म ने 300 करोड़ कमाए थे, जितने की ब्रह्मास्त्र ने कमाए हैं। ब्रह्मास्त्र 12 साल में बनी फिल्म है जिसमें साउथ और नॉर्थ के स्टार्स ने काम किया है। इस फिल्म का बजट 600 करोड़ है। कुछ ट्रेड एनालिस्ट ने रेस 3 को डिजास्टर फिल्म बताया था। लेकिन करण जौहर जी को तव्वजो की आदत पड़ गई है। इसलिए उन्होंने खुद ही नया मॉडल इन्वेंट कर दिया है।





