उदयपुर, । राजस्थान में उदयपुर जिले के मावली कस्बे में शुक्रवार रात अराजकतत्वों ने वर्षों पहले लगाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की प्रतिमा तोड़ दी। उनकी जगह दुर्गा मां की प्रतिमा लगा दी। इस घटना के बाद कस्बे में तनाव है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले तथा कस्बे में तनाव की स्थिति बनी रही। इधर, पुलिस और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपितों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी और नई मूर्ति हटाकर दोबारा इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
घटनास्थल पर पुलिस तैनात
उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि यह काम किसका है। अभी अज्ञात के खिलाफ क्षेत्र की शांति भंग करने तथा तनाव फैलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके मुताबिक, मामले की जांच घासा थाने की पुलिस को सौंपी गई है। इस बीच, घटनास्थल पर मावली तथा घासा थाने की पुलिस तैनात कर दी गई है।
कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ने दी चेतावनी
इस घटना को लेकर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल ने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी दी है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मेले के एक सप्ताह पहले वहां इंदिराजी की नई प्रतिमा की स्थापना कर दी जानी चाहिए, नहीं तो आंदोलन किया जाएगा। इधर, कलेक्टर ताराचंद मीणा का कहना है कि नई प्रतिमा को जब्त कर संग्रहालय भेज दिया जाएगा और वहां पहले की तरह इंदिराजी की प्रतिमा लगवाई जाएगी।
वहीं, पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मगर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत भी गरमा सकती है। सियासी दल एक-दूजे पर हमलावर हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस की इस मामले पर पैनी नजर है।