News TOP STORIES झारखंड नयी दिल्ली रांची राष्ट्रीय

CM हेमंत सोरेन पहुंचे कोडरमा, 199 करोड़ की योजनाओं की देगें सौगात;


कोडरमा, । Hemant Soren in Koderma Today मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज कोडरमा पहुंचकर ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोडरमा में अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे विलंब से 1.15 बजे कोडरमा पहुंचे। कार्यक्रम के अनुसार सीएम को 12 बजे पहुंचना था।

jagran

सीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

मुख्यमंत्री करीब 1.15 बजे जेजे कालेज मैदान हेलिकाप्टर से पहुंचे। यहां जिले के अधिकारियों व झामुमो एवं कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं जिला पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

jagran

लाभुकों, कार्यकर्ताओं व आमजनों से खचाखच भरा मैदान

यहां से वे करीब 6 किलोमीटर दूर कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम तक सड़क मार्ग से पहुंचे। कार्यक्रम में वे कई योजनाओं का आनलाइन उदघाटन-शिलान्यास व परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। आयोजन स्थल लाभुकों, झामुमो कार्यकर्ताओं व आमजनों से खचाखच भरा है।

ये मंत्री भी शामिल, सुरक्षा चाक-चौबंध

मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक अमित यादव, भी कार्यक्रम में शामिल हैं। कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला प्रशासन के स्तर से व्यापक तैयारी की गई है। जेजे कालेज से स्टेडियम तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीसी आदित्य रंजन, एसपी कुमार गौरव, डीडीसी लोकेश मिश्रा, एसडीओ मनीष कुमार आदि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तत्पर लगे हुए  हैं।

3 बजे वापस लौटेंगे सीएम

वापसी के दौरान सीए हेमंत सोरेन जेजे कालेज से ही अपराह्न 3 बजे वापस लौटेंगे। इस दौरान तीन घंटे के कार्यक्रम में कई योजनाओं का आनलाइन उदघाटन-शिलान्यास व परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। आपकी योजना, आपकी सरकार कार्यक्रम में लाभुकों को कई योजनाओं का आन स्पाट लाभ दिया जाएगा।

jagran

वीआइपी व आम जनता के लिए रूट अलग-अलग

कोडरमा बागीटांड़ स्टेडियम में वीआइपी व आम जनता के प्रवेश के लिए अलग-अलग रूट तय किया गया है। जनता का प्रवेश खनन संस्थान द्वार से किया जाएगा। इसके लिए भी जरूरी व्यवस्था की गई है। जेजे कालेज से कार्यक्रम स्थल तक सड़क को दुरूस्त किया गया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।